शर्मनाक : पूरा लखनऊ इन लड़कियों के हरकत पर ग़ुस्सा है
लखनऊ के आशियाना स्थित Sky Hilton Complex के सामने चौराहे पर कल शाम कुछ लड़कियों का एक दूसरे से लड़ते हुए Video Social Media पर Viral हो रहा है. ये लड़कियाँ Party के Dress में दिख रही है और बीच चौराहे किसी विवाद को लेकर लड़ रही है.
इस Video में देखा जा सकता है की विवाद के बीच एक लड़की Road पर गिर गई थी जिसको उसके साथ गाड़ी में बैठाने की कोशिश कर रहे है.
देखे Video :
तहज़ीब के शहर में बदतमीज़ी-गाली-गलौज व मारपीट का ये लोमहर्षक दृश्य #स्काईहिल्टन के बाहर का है, बॉर के भीतर चढ़ा नशा बाहर सड़क पर गुल खिला रहा है, ये नालायक माफ़ी लायक़ नहीं हैं @lkopolice pic.twitter.com/z4HTHIKvtZ
— gyanendra shukla (@gyanu999) October 26, 2021
आदमी भी सरमसार हो जाता है जब औरत गाली देने वाली हो😞
ReplyDelete