-->
चुनाव से पहले CM Yogi का बड़ा दाव

चुनाव से पहले CM Yogi का बड़ा दाव


 उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जिन Private Schools में दो बहनें पढ़ रही हैं उनमें से एक फीस माफ होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर प्राइवेट स्कूल ऐसा नहीं कर सकते तो संबंधित विभाग इसे सुनिश्चित करा सकता है। विभाग एक छात्रा की ट्यूशन फीस निजी स्कूल को दे सकता है।

योगी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ी जाति, अल्पसंख्यक समुदाय और सामान्य जाति के छात्र-छात्राओं के ऑनलाइन छात्रवृत्ति कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने 1,51,215 मेधावी छात्रों को 177.35 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति ऑनलाइन ट्रांसफर की।

शिक्षा विभाग को दी जिम्मेदारी
यूपी सीएम ने कहा कि दो बहनें एक स्कूल में पढ़ रही हैं तो उन स्कूलों को एक छात्रा की फीस माफ करें। योगी ने इसके लिए विभाग को जिम्मेदारी दी है। उन्होंने कहा कि विभाग को स्कूलों को इसलिए प्रेरित करना होगा कि वह एक छात्रा की फास न लें। इससे बालिकाओं की शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर काम हो सकेगा।

0 Response to "चुनाव से पहले CM Yogi का बड़ा दाव "

Post a Comment