-->
माँ चंद्रिका देवी मंदिर से आई बेहद दुखद खबर

माँ चंद्रिका देवी मंदिर से आई बेहद दुखद खबर


 

माँ चंद्रिका देवी मंदिर से आज एक बेहद दुखद खबर आइ है, यहाँ मंदिर परिसर में मौजूद झील में कई कुंतल मछली मारी हुई पाई गई है. 

आपको बता दे की माँ चंद्रिका देवी मंदिर लखनऊ का एक बेहद जाना माना और सिद्ध मंदिर है, यहाँ मंदिर परिसर में माता के मंदिर के बगल में एक झील भी है, इस झील में गोमती नदी से पानी आता रहता है साथ ही मंदिर प्रशासन द्वारा भी पम्प से Fresh Water Supply किया जाता है.

मंदिर के सेवक लव बाजपई ने बताया की आज मंदिर के तालाब में कई कुंतल मछली मृत पाई गई, उन्होंने बताया कि मंदिर में आने वाले भक्त तालाब में नवरात्रि के दौरान पूजा की सामग्री डालते थे. जिस वजह से तालाब में Pollution बढ़ गया और पानी में Oxygen की कमी हो गई. लव ने बताया की पिछले साल में कुछ मछलियां ऐसे ही मारी थी मगर इस बार कई कुंतल में मछलियों की मौत हुई है      



0 Response to "माँ चंद्रिका देवी मंदिर से आई बेहद दुखद खबर"

Post a Comment