-->
Video : लखनऊ के दैनिक जागरण चौराहे की घटना

Video : लखनऊ के दैनिक जागरण चौराहे की घटना


लखनऊ में एक बार फिर थप्पड़ कांड हुआ है, मगर इस बार मारने वाली लड़की नहीं बल्कि लड़का है.

लखनऊ के दैनिक जागरण चौराहे {मीराबाई मार्ग) पर शनिवार शाम पैदल जा रही युवती को देख बुलेट सवार एक युवक रुक गया। जिसके बाद दोनों में किसी बात पर लेकर नोकझोंक हुई, जिसपर लड़की ने बुलेट से चाबी निकाल ली।

इस पर लड़के ने लड़की को गालियां देनी शुरू कर दी और बुलेट से उतरकर उसे जोरदार थप्पड़ मार दिया। 

जिसके बाद युवती सहम गई और चाबी लौटा दी। इसके बाद दोनों वहां से चले गए। पूरा घटनाक्रम पास के एक सीसीटीवी में कैद हो गया।




मामला इंटरनेट मीडिया तक पहुंचा तो पुलिस ने बुलेट सवार युवक की तलाश शुरू की। हजरतगंज इंस्पेक्टर श्यामबाबू शुक्ल ने बताया कि आसपास के अन्य सीसीटीवी की फुटेज से गाड़ी का नंबर पता कर आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी। युवती के बारे में भी जानकारी की जा रही है।

0 Response to "Video : लखनऊ के दैनिक जागरण चौराहे की घटना "

Post a Comment