Lucknow के 19 अस्पतालों को किया गया बंद
लखनऊ DM ने लखनऊ के 19 Private Hospitals को Permanently Close करने के आदेश दिए है, इन अस्पतालों में MBBS डॉक्टर, कुशल स्टाफ समेत तमाम अन्य खामियां सामने आई थीं। प्रशासन ने कुछ महीनों पहले जांच के दौरान अस्पताल संचालन पर रोक लगा दी थी।
लखनऊ प्रशासन इसी के साथ अन्य 30 अस्पतालों पर भी नज़र बनाए रखा है.
ये है बंद किए गए 19 Hospitals :
सम्राट हॉस्पिटल,
बेस्ट केयर,
वेलकेम हॉस्पिटल ,
गैलैक्सी हॉस्पिटल,
शालिनी हॉस्पिटल,
प्रभाकर हॉस्पिटल,
उजाला हॉस्पिटल,
सिमना हॉस्पिटल,
इकाना हॉस्पिटल,
मेडिविन हॉस्पिटल,
सनफोर्ड हॉस्पिटल,
साधना हॉस्पिटल,
उन्नति उजाला हॉस्पिटल,
कॉकोरी हॉस्पिटल
0 Response to "Lucknow के 19 अस्पतालों को किया गया बंद "
Post a Comment