इस बार और दो क़दम आगे निकली Lucknow Girf : Urfi Javed
सरेआम Bra दिखाने के बाद अब अधखुली पैंट पहने दिखी बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) की कंटेस्टेंट रह चुकीं Actress Urfi Javed ,
पिछले कुछ समय से अपने पहनावे को लेकर अक्सर ट्रोल होती रही हैं। कुछ दिनों पहले उर्फी जहां एयरपोर्ट पर सरेआम अपनी Bra दिखाती नजर आई थीं, वहीं उसके बाद उन्होंने मोजों से बनी Bra पहनकर सनसनी फैला दी थी।
अबकि बार उर्फी इससे भी दो कदम आगे निकल गई हैं। दरअसल, रविवार को उर्फी एयरपोर्ट पर एक बार फिर अजीबोगरीब ड्रेस में नजर आईं। उर्फी ने जो pant पहना था उसकी आधी चैन खुली नजर आ रही थी।
रविवार को Lucknow Girl Urfi Javed, Mumbai Airport पर एक बार फिर अजीबोगरीब Dress में नजर आईं।
— The Lucknow Express (@TheLucknowExp) September 21, 2021
उन्होंने जो पैंट कैरी की, उसकी आधी चैन खुली नजर आ रही थी , जिसके बाद उनको Social Media पर ख़ूब Troll किया जा रहा है। #Lucknow #लखनऊ #thelucknowexp #urfijaved #dress pic.twitter.com/Gqvk0w9bND
0 Response to "इस बार और दो क़दम आगे निकली Lucknow Girf : Urfi Javed"
Post a Comment