महंत नरेंद्र गिरी का Suicide Note Viral
Highlights of Suicide Note -
- आनंद गिरी के वजह से मैं मानसिक तौर पर परेशान हु।
- आनंद गिरी, आद्या प्रसाद तिवारी उनका लड़का संदीप तिवारी मिलकर मेरे साथ विश्वासघात किया।
- सोशल मीडिया पर आनंद गिरी ने मेरे चरित्र के ऊपर मनगढ़ंत आरोप लगाया।
- मेरा घर से कोई संबंध नहीं है, मैने एक भी पैसा घर पर नहीं दिया। मैने एक एक पैसा मंदिर एवं मठ में लगाया।
- आनंद गिरि द्वारा जो अभी आरोप लगाया गया उसे मेरी और मठ मंदिर की बदनामी हुई।
- मेरी मौत के जिम्मेदार आनंद गिरि, आद्या प्रसाद तिवारी, संदीप तिवारी पुत्र आद्या प्रसाद तिवारी की होगी।
- मैं बहुत आहत हूं। मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं। मेरे मरने के संपूर्ण जिम्मेदारी आनंद गिरी, आद्या प्रसाद तिवारी जो मंदिर में पुजारी हैं और आद्या प्रसाद तिवारी का बेटा संदीप तिवारी की होगी। मैं समाज में हमेशा शान से जिया।
- आनंद गिरी ने मुझे गलत तरीके से बदनाम किया।
- पुलिस से अनुरोध करता हूं मेरे आत्महत्या के जिम्मेदार लोगों पर कानूनी कार्यवाही की जाए, जिससे मेरी आत्मा को शांति मिले।
- मैं महंत नरेंद्र गिरि वैसे तो मैं 13 सितंबर को ही आत्महत्या करने जा रहा था। लेकिन हिम्मत नहीं कर पाया
- मंदिर व मठ का पूरा कार्यभार मैं बलवीर गिरि को सौंपता हु।
- आनंद गिरि कंप्यूटर के माध्यम से मोबाइल से किसी लड़की या महिला के साथ मेरी फोटो लगा करके गलत कार्य करते हुए फोटो वायरल कर देगा।
- मैने सोचा कहां-कहां सफाई दूंगा, एक बार तो बदनाम हो जाउंगा, मैं जिस पद पर हूं, वह पद गरिमामयी पद है।
- सच्चाई तो लोगों को बाद में पता चल जाएगा, लेकिन मैं तो बदनाम हो जाऊंगा। इसलिए मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं। जिसकी जिम्मेदारी आनंद गिरी, आद्या प्रसाद तिवारी एवं उनके लड़के संदीप तिवारी की होगी।
- बलवीप गिरि मेरी समाधि पार्क में नीम के पेड़ के पास दिया जाए। यही मेरी अंतिम इच्छा है।
- प्रिय बलवीर मैंने तुम्हारे नाम एक रजिस्टर्ड वसीयत की है। जिसमें मेरे ब्रह्मलीन (मरने के बाद) हो जाने के बाद तुम बड़े हनुमान मंदिर एवं मठ बाघंबरी गद्दी का महंत बनोगे।
0 Response to "महंत नरेंद्र गिरी का Suicide Note Viral "
Post a Comment