Sex Racket in Lucknow - The Lucknow Express
लखनऊ में गाजीपुर थाने के मुंशी पुलिया चौकी के पास प्राइम प्लाजा में The Joy Body Massage Parlor में Sex Racket संचालित हो रहा था। ADCP प्राची सिंह की क्राइम टीम ने मंगलवार शाम को Parlor पर छापा मार कर 5 युवतियां और 1 युवक को गिरफ़्तार किया है।
Image Credit - Mohammad Imraan
- पार्लर के अंदर से कई आपत्तिजनक सामान मिले हैं।
- पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
- इस कार्रवाई के बारे में गाजीपुर पुलिस को भनक तक नहीं लगने दी गई।
- इंदिरा नगर स्थित मुंशी पुलिया चौराहे पर ही गाजीपुर पुलिस की चौकी है।
- पुलिस टीम को देखते ही मसाज पार्लर में भगदड़ मच गई। कुछ लोग छत से कूदकर भाग निकले।
- पकड़ा गया आरोपी आरिफ कल्याणपुर गुडंबा का रहने वाला है।
0 Response to "Sex Racket in Lucknow - The Lucknow Express"
Post a Comment