-->
आपको Jeans T-Shirt में देखने का मन था

आपको Jeans T-Shirt में देखने का मन था


सोचिए जब कोई लड़की थाने में अपने साथ हुई घटना की Complain कराने पहुँचे और सामने से सिपाही उसके साथ Flirting करने लगे तो आप एसे पुलिस वाले से सुरक्षा की उमीद कैसे कर सकते है। 

जी एसा ही कुछ हुआ है लखनऊ के आशियाना थाने में जहाँ एक सिपाही ने थाने आई युवती को Whatsapp के ज़रिए ढेरों अश्रील Message भेजे और उसको Jeans - T Shirt में थाने आने को बोला।

दरसल सोमवार को Social Media पर लड़की ने कई Screenshot Viral करते हुए बताया की आशियाना थाने के एक सिपाही ने उसकी Complain सुनने के बजाए उसका Whatsapp Number लिया और कई दिनों तक अश्रील message भेजता रहा, युवती ने बाद में परेशान हो कर आशियाना थाना Inspector ब्रजेश मिश्रा जी से Complain की।

इंस्पेक्टर ब्रजेश मिश्रा ने बताया कि युवती सिपाही का नाम नहीं बता रही है। थाने के सिपाहियों को बुलाकर पूछताछ की जा रही है।  

1 Response to "आपको Jeans T-Shirt में देखने का मन था "