Lucknow : अब बच्चे बतायेंगे की पापा मम्मी ने Vaccine लगवाई की नहीं
लखनऊ प्रशासन कोरोना Vaccination Drive को रफ़्तार देने के लिए एक और नई मुहिम शुरू करने जा रहा है, इसके तहत अब बच्चे बतायेंगे की उनके माँ बाप को Vaccine लगी की नहीं।
पूरी ख़बर : दरसल लोगों को Vaccination करवाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए अब लखनऊ के सभी Schools में छात्रों को एक form दिया जाएगा, जिसमें उनको अपने Parents से Sign कराना होगा और बताना होगा की उनको Covid Vaccine लगी है की नहीं, इनमे से जिन Parents को अभी तक Vaccine नहीं लगी होगी उनको Special Camp लगवा कर Vaccination करवाया जाएगा। ये अभियान आज 27 Sep से शुरू किया जा रहा है।
Superb 💡
ReplyDelete