-->
New Rule : Number of Guests in Wedding

New Rule : Number of Guests in Wedding


 उत्तर प्रदेश में जैसे जैसे कोरोना के मामले कम हो रहे है वैसे वैसे योगी सरकार कोरोना Restriction में छूट दे रही है, आज फिर नियम बदलते हुए CM Yogi ने खुली जगहों पर होने वाले शादी समारोह व अन्य कार्यक्रमों में बिना किसी Limit के Guest बुलाने की अनुमति दे दी है।

इसका मतलब ये नहीं की आप जितने चाहे उतने लोगों को बुलाए , आदेश में साफ़ साफ़ कहा गया है कि Number of Guest की संख्या Lawn व पार्क के Capacity के मुताबिक़ हाई होनी चाहिए। इसके साथ ही Covid के सभी Protocol का भी पालन करना ज़रूरी होगा। आदेश में ये भी लिखा है कि आपको एक Covid HelpDesk भी बनानी होगी।

0 Response to "New Rule : Number of Guests in Wedding"

Post a Comment