पूरी घटना का एक Video भी सामने आया है
लखनऊ के Campwell Road स्थित Bajpayee Misthan के पास कल रात गोली चलने की घटना से इलाक़े में कौफ पसर गया, दरसल Road किनारे खड़े अनवर उर्फ़ अन्नु को एक युवक ने गोली मार दी।
पुलिस के मुताबिक़ छेड़छाड़ के एक मामले के चलते विवाद में हमलावर ने अन्नु को गोली मारी है।
आप को बता दे की अन्नु पर 35 केस दर्ज हैं,
वारदात होते ही अनवर के दो साथियों ने भी असलहे निकालकर न सिर्फ फायरिंग की, बल्कि राहगीरों की मदद से हमलावर को घेरकर दबोच लिया।
शनिवार रात करीब आठ बजे अन्नु कैंपवेल रोड पर वाजपेयी पूड़ी वाले की दुकान पर साथी बजरंग सोनकर व चार अन्य दोस्तों के साथ समोसे खा रहा था।
तभी वहाँ शारिक आया और अनवर से बातचीत करने लगा। इसी दौरान कहासुनी होने पर शारिक ने तमंचा निकाला और अनवर की कनपटी पर गोली मार दी। जिससे अन्नु वही गिर गया।
2 मिनट के अंदर ही सआदतगंज कोतवाली से इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार पुलिस फोर्स लेकर पहुंच गए और शारिक को हिरासत में ले लिया।
पूरी घटना का एक Video भी सामने आया है :
Bajpayee kachori के सामने हिस्ट्रीशीटर अनवर की गोली मार कर की गई हत्या #Lucknow #लखनऊ #thelucknowexpress #tlenews #thelucknowexp pic.twitter.com/5NoKBwuaBN
— The Lucknow Express (@TheLucknowExp) September 12, 2021
0 Response to "पूरी घटना का एक Video भी सामने आया है "
Post a Comment