-->
आपको हँसी आ सकती है लेकिन एसा सच में हुआ है।

आपको हँसी आ सकती है लेकिन एसा सच में हुआ है।

लखनऊ में एक अलग प्रकार की ख़बर सुर्ख़ियो में है, Short में बताए तो दरसल लखनऊ के राजभवन खंड से पोषित डालीबाग स्थित तिकोनिया पार्क के पास लगे ट्रांसफार्मर की रिंग मेन यूनिट RMU में एक छिपकली घुस गई, जिसके बाद एक ज़ोरदार Blast के साथ Transformer उड़ गया।



मौक़े पर पहुँचे अधिकारीयों को काफ़ी देर तक समझ ही नहीं आया की Blast हुआ क्यूँ।

Blast के बाद Transformer में आग लग गई और पूरे इलाक़े की बिजली चली गई, आनन फ़ानन में दूसरा Transformer लगाया गया और क़रीब 2 घंटे बाद बिजली चालू की जा सकी।

वहीं 400 केवीए का ट्रांसफार्मर प्रभावित होने से पोषित 1500 घरों में बिजली संकट रहा।



0 Response to "आपको हँसी आ सकती है लेकिन एसा सच में हुआ है।"

Post a Comment