-->
Instagram क्या न करवा दे

Instagram क्या न करवा दे



मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर में एक व्यस्त चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल के लाल होने के बाद एक युवती सड़क पर दौड़ते हुए पहुंची और डांस (Dance) करने लगी. सड़क पर वाहन थम गए और इस डांस का वीडियो बनाया गया. युवती ने इंस्टाग्राम वीडियो (Instagram Video) के लिए यह स्टंट किया, लेकिन अब उसे पुलिस ने परेशानी में डाल दिया है. पुलिस ने उसे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के लिए नोटिस दिया है.






श्रेया कालरा नाम की इस युवती ने तीन दिन पहले अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर वीडियो शेयर किया था. यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में काले कपड़े पहने हुए श्रेया कालरा चौराहे पर ज़ेब्रा क्रॉसिंग पर दौड़ते हुए दिखाई देती हैं और कारों की गति धीमी हो जाती है. इसके बाद वह 'वुमन बाय डोजा कैट' पर डांस करती हैं. इस दौरान ट्रैफिक सिग्नल पर इंतजार कर रहे लोग उनके डांस पर खुश होते दिखाई देते हैं.

1 Response to "Instagram क्या न करवा दे "