लखनऊ मेट्रो के नीचे व्यक्ति ने महिला को बेदर्दी से पीटा
आज सुबह लखनऊ के एक Metro Station के नीचे एक व्यक्ति का एक महिला को बेदर्दी से पीटते हुए Video Twitter पर post किया गया है, इस Video में साफ़ साफ़ देखा जा सकता है की एक व्यक्ति महिला को पहले तो थप्पड़ मार रहा है फिर उसके पेट में घुसा मार रहा है।
Video में साफ़ देखा जा सकता है की वहाँ खड़े लोग चुप चाप सब कुछ देख रहे है और कोई इस व्यक्ति को नहीं रोक रहा है। आख़िर में Metro के Gaurd की नज़र पड़ी तब जा कर Gaurds ने महिला को बचाया।
लखनऊ में फिर थप्पड़कांड pic.twitter.com/cfyOMfd5jG
— ARUN CHAUDHARY (@1106_arun) September 14, 2021
The Lucknow Express इस Video की सारी Details खोज रहा है और Video में दिख रहे व्यक्ति के ख़िलाफ कार्यवाई हो इसके लिए भी प्रयास कर रहा है। आप भी इस Link को ज़्यादा से ज़्यादा Share करे और Post को Like करे।
0 Response to "लखनऊ मेट्रो के नीचे व्यक्ति ने महिला को बेदर्दी से पीटा"
Post a Comment