-->
आपके बगल की इन दुकानों में मिलता है Expired सामान

आपके बगल की इन दुकानों में मिलता है Expired सामान


कल लखनऊ के 27 ख़राब व Expired खाद्य सामग्री बेचने वाले दुकानों पर जुर्माना लगाया गया है , राजधानी की इन 27 दुकानों से पनीर, भेलपूरी, नमकीन, पतीशा रोल, सिंघाड़े का आटा, सरसों का तेल, गजक,कटी सुपारी, अरहर दाल आदि के नमूने लिए गए थे। इनकी जांच कराई गई तो पनीर में फैट कम मिला। दूध में पानी की मिलावट थी। नमकीन, सिंघाड़ा का आटा, सोन पापड़ी, पतीशा, अरहर दाल पुराने थे। बिस्कुट भी एक्सपाइरी डेट मिले।



इनमे से प्रमुख दुकने है :

  1.  PCDF मिल्क बूथ, पार्क रोड : पनीर : 75 हजार रुपये 
  2. गोयल जनरल स्टोर, रीवर बैंक कालोनी : बोम्बे भेल : 75 हजार रुपये
  3. भाटिया बेकरी, नाका हिण्डोला : नमकीन : 60 हजार रुपये
  4. Spencers, बेहटा कुर्सी रोड : बेसन गठिया : 60 हजार रुपये
  5. जलधारा परफेक्ट : पानी पाउच : 50 हजार रुपये
  6. मेडिलीन एजेंसी : सीरफ (एलबेक्स) : 45 हजार रुपये
  7. अम्बालिका श्री फूड, अलीगंज : पनीर : 45 हजार रुपये
  8. श्रीबालाजी सुपर स्टोर, राजाजीपुरम : सोहन पापड़ी : 45 हजार रुपये
  9. फैमिली बाजार, पॉलीटेक्निक चौराहा : केसर पेठा : 40 हजार रुपये
  10. बर्मा बिस्कुट, भूतनाथ मार्केट : रस्क : 25 हजार रुपये
  11. Family Bazaar : पतिशा रोल : 45 हज़ार 
  12. श्री बाला जी Superstore : Rajajipuram : सोनपापड़ि : 45 हज़ार 
  13. अवधि Food Product : गजक : 30 हज़ार 
  14. शंकर Sweets, संजयगांधी पुरम : Cheena Methai : 25 हज़ार 
  15. मि Brown Bakery, सपरु मार्ग : बिस्कुट : 25 हज़ार  व अन्य छोटे दुकानों पर जुर्माना लगाया गया है।

1 Response to "आपके बगल की इन दुकानों में मिलता है Expired सामान "

  1. I'm telling you about environment sake, n Modi ji swacch Bharat abhiyan related issue. in kaushalpuri colony khargapur gomtinagar extension Lucknow many people go to toilet in open taking water bottle in a bag.this is unbearable as many of them have toilets built at home.apart form this their whole family goes out for toilets. These people includes some govt employees, school employees n house owners having toilet built at home apart from people frm lower income grade like labours, painter's, etc plzz look through this matter as it is a serious issue n neglecting PM swacch Bharat abhiyan.

    ReplyDelete