-->
एक ही रात में पति पत्नी की हुई मौत

एक ही रात में पति पत्नी की हुई मौत



 लखनऊ में पारा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है 

पारा के हंसखेड़ा के काशीराम कालोनी में रह रहे पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने ग़ुस्से में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पति को फांसी पर लटका देख आहत होकर पत्नी नेभी  तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। 

22 वर्ष के सुहैल और पति पत्नी शाजिया की शादी 3 महीने पहले ही हुई थी, बीते शाम सुहैल घर पर समोसे लेकर आया था, उससे को खाते समय दोनो के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, लड़ाई के बाद सुहैल ने पत्नी को सिगरेट लाने के लिए भेजा जिसके बाद वापस लौटने पर पत्नी ने पति को फाँसी पर लटकता पाया, पति का शव कमरे में फंदे से लटकता देख उसके होश उड़ गए। वह बदहवास हालत में कमरे से बाहर भागी और तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। पलक झपकते शाजिया फर्श पर खून से लथपथ पड़ी नजर आई। 

0 Response to "एक ही रात में पति पत्नी की हुई मौत"

Post a Comment