दुख़द : लखनऊ के इस बेटे ने अपने बाप को ही दे दी ऐसी सज़ा
In Short : मामला लखनऊ के चिनहट का है जहाँ पढ़ाई के लिए बार बार टोकने से परेशान हो कर अपने बाप को हाई गोली से उड़ा दिया।
Details : रविवार सुबह अखिलेश अपने ननुहां विहार कॉलोनी स्थित घर पर Morning Walk कर के वापस लौटे तो बेटे को एक दुकान पर बैठा देख डाँट दिया, साथ ही सबके बीच बेटे को घर जा कर पढ़ाई करने को बोला।
बेटे को ये डाँट इतनी नागवार गुज़री की उसने घर आ कर अंदर गया और अपने पिता की ही लाइसेंसी बंदूक लेकर फायरिंग कर दी। गोली अखिलेश के जांग पर लगी। गंभीर रूप से घायल अखिलेश को आनन-फानन में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक हालत गंभीर होने पर अखिलेश को लोहिया अस्पताल से ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। अस्पताल में भर्ती पिता की हालत ख़तरे से बाहर बताई जा रही है। दूसरी तरफ़ इस मामले में बेटे के ख़िलाफ़ अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है।
O bhai ab to bap bhi bete ko nhi dant sakta😞
ReplyDelete