-->
लखनऊ के Alambagh में लड़की को Auto वाले

लखनऊ के Alambagh में लड़की को Auto वाले


 

Lucknow के Alambagh से दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है, मामला 3 दिन पहले का है जहाँ एक आटो- रिक्शा चालकों समेत उसके 8 दोस्तों ने एक लड़की को बंधक बनाकर बीजी रेलवे कालोनी में सामूहिक दुष्कर्म किया। विरोध पर उसके कपड़े फाड़ दिए और जमकर पीटा।

जानकारी के मुताबिक पीड़िता कृष्णानगर इलाके की रहने वाली है। लड़की के पिता ने बताया कि उनकी बेटी बीती 23 सितंबर की शाम घर से निकली थी। उसकी काफी खोजबीन की गई पर कुछ पता न चला। रात करीब 9ः30 बजे कृष्णानगर कोतवाली में बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई गई। परिवारीजन रातभर बेटी की खोजबीन करते रहे। अगले दिन 24 सितंबर की सुबह आलमबाग कोतवाली से फोन आया कि बेटी वहां है। कोतवाली पहुंचे तो बेटी की हालत देखकर पैरों तले जमीन खिसक गई। बेटी बदहवाश हालात में थी। उसके पकड़े अस्त-व्यस्त और फटे हुए थे। चोटिल भी थी। बेटी ने बताया कि कृष्णानगर स्थित आरती जूस कार्नर से उसे आटो चालक ने घर छोड़ने के बहाने बहला-फुसलाकर बैठाया था। इसके बाद वह आलमबाग की ओर लेकर गया। जहां एक रेलवे कालोनी में ले जाकर उसने आठ लोगों ने दुष्कर्म किया।

0 Response to "लखनऊ के Alambagh में लड़की को Auto वाले"

Post a Comment