लखनऊ के इस इलाक़े में जगन्नाथ मंदिर बनने से होगा इलाक़े का भाग्योदय
जल्द ही लखनऊ के लोगों को भी तीर्थ जैसा अनुभव होने वाला है , योगी सरकार ने बड़ा फ़ैसला करते हुए पूरी के भगवान श्री जगन्नाथ का मंदिर के तर्ज़ पर लखनऊ में भी एक भव्य मंदिर बनवाने का संकल्प किया है ।
CM Yogi जब 2018 में Odisha गए थे तो उन्होंने एक सभा में इसका वादा किया था ।
उड़िया समाज के महासचिव ने बताया कि विशेष सचिव रणविजय सिंह के निर्देश पर ज़िलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने प्रमुख सचिव आवास और शहरी नियोजन को पत्र लिखा था जिसके बाद भूमि का आवंटन किया गया।
यहाँ बनेगा मंदिर : भगवान श्री जगन्नाथ का मंदिर लखनऊ के सरोजनीनगर स्थित बिजनौर में बनेगा , इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सरोजनीनगर में पांच एकड़ जमीन का आवंटन कर दिया गया है।
इस इलाक़े में मंदिर बनने से बंगला बाज़ार , आशियाना , सरोजनीनगर , साउथ सिटी समेत आस पास के इलाक़ों में एक अलग ही रौनक़ देखने को मिलेगी , साथ ही सरकार का इसी मंदिर मरिसर में "उड़ीसा कल्चरल एंड रिसर्च सेंटर" भी खोलने का प्रस्ताव है
But it ought not be an imitation of Puri Temple.
ReplyDelete