-->
सावधान इन पांच लक्षण से हो सकता है हार्ट अटैक

सावधान इन पांच लक्षण से हो सकता है हार्ट अटैक


बिग बॉस 13 के विनर और अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को निधन हो गया है। वह 40 साल के थे और हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई है। हृदय रोग बहुत ही घातक बीमारी है, जिसकी वजह से दुनियाभर में हजारों-लाखों लोग मारे जाते हैं। वैसे तो यह बीमारी किसी को भी हो सकती है, लेकिन बढ़ती उम्र के साथ इसका खतरा भी ज्यादा बढ़ जाता है। विशेषज्ञ कहते हैं 60 साल या उससे अधिक उम्र के लोग, अधिक वजन वाले, डायबिटीज, उच्च कोलेस्ट्रॉल और उच्च रक्तचाप (हाई ब्लड प्रेशर) से पीड़ित लोगों में यह समस्या ज्यादा देखने को मिलती है। लेकिन आजकल लोगों की लाइफस्टाइल पूरी तरह से बदल गई है और ऐसे में हार्ट अटैक की समस्या भी बढ़ गई है। आइए जानते हैं हार्ट अटैक के लक्षणों के बारे में, जिन्हें भूलकर भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। 

सीने में बेचैनी 

यह हार्ट अटैक का सबसे आम संकेत है। अगर आपको हार्ट ब्लॉकेज हो रहा है या दिल का दौरा पड़ रहा है, तो आपकी छाती में दर्द, जकड़न या दबाव महसूस हो सकता है। हालांकि हर किसी में इसका अनुभव अलग-अलग हो सकता है। कुछ लोगों को महसूस होता है कि उनके सीने पर ऊपर कोई हाथी बैठ गया है, तो वहीं कुछ लोगों को छाती में कुछ चुभोने या जलन जैसा महसूस होता है।

जी मिचलाना, सीने में जलन, अपच या पेट दर्द 

विशेषज्ञ कहते हैं कि कुछ लोगों में हार्ट अटैक के दौरान जी मिचलाना, सीने में जलन, अपच या पेट दर्द जैसे लक्षण भी देखने को मिलते हैं। यहां तक कि लोगों को उल्टी भी हो सकती है। पुरुषों की तुलना में महिलाओं में इस प्रकार के लक्षण अधिक दिखने की संभावना रहती है। 

बांह में दर्द 

यह भी हार्ट अटैक के ही लक्षणों में से एक है। विशेषज्ञों के मुताबिक, यह दर्द लगभग हमेशा छाती से शुरू होता है और बाहर की ओर बढ़ता है। लेकिन कुछ ऐसे मरीज ऐसे भी होते हैं, जिन्हें मुख्य रूप से हाथ में दर्द है और बाद में वह हार्ट अटैक के रूप में सामने आया है।

चक्कर आना 

चक्कर आने की समस्या हो सकता है कि काफी देर तक भूखे-प्यासे रहने की वजह से हो रही हो, लेकिन अगर आप अचानक से अस्थिर महसूस करने लगते हैं और सीने में तकलीफ या सांस लेने में दिक्कत होती है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। विशेषज्ञ कहते हैं कि इसका मतलब यह हो सकता है कि आपका रक्तचाप कम हो गया हो, क्योंकि आपका दिल उस तरह से पंप करने में सक्षम नहीं है, जैसा पहले था। ऐसे में हार्ट अटैक की संभावना बढ़ जाती है। 

गले या जबड़े में दर्द 

गले या जबड़े का दर्द वैसे तो पूरी तरह से दिल से संबंधित नहीं है, लेकिन अगर आपके सीने के ठीक बीच में दर्द या दबाव है, जो आपके गले या जबड़े तक फैला हुआ है, तो यह हार्ट अटैक यानी दिल का दौरा पड़ने का संकेत हो सकता है। 

नोट: डॉ. संदीप खसा एक अनुभवी हृदय रोग विशेषज्ञ हैं और वर्तमान में पानीपत के उजाला सिग्नस महाराजा अग्रसेन अस्पताल में सेवारत हैं। इन्होंने रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय से अपना एमबीबीएस पूरा किया है। इसी के साथ इन्होंने संजय गांधी पोस्टग्रैजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेज से कार्डियोलॉजी में डॉ.ेट ऑफ मेडिसिन भी पूरा किया है। डॉ. संदीप खासा को गुरुग्राम के मेडिऑर अस्पताल में सलाहकार के रूप में काम करने का अनुभव भी है। इसके अलावा इनको गुरुग्राम के फोर्टिस में एसोसिएट कंसल्टेंट के तौर पर भी काम करने का अनुभव भी है। 








 

0 Response to "सावधान इन पांच लक्षण से हो सकता है हार्ट अटैक "

Post a Comment