ऐसी Facebook friend सबको मिले
केरल के तिरुवनंतपुरम से एक हैरान कर देने वाला मामला आया है जहां 10वीं की छात्रा ने सोशल मीडिया पर मिले फ्रेंड्स को 75 तोला सोना गिफ्ट कर दिया. एशियानेट न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, एक साल पहले शिबीन नाम के शख्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि वह आर्थिक तंगी में है. इस पोस्ट को देखकर 15 साल की स्कूली छात्रा ने उससे बातें कीं और उसके काफी करीब हो गई.
छात्रा के घर में एक बिस्तर के नीचे गुप्त डिब्बा रखा था, जिसमें सोना रखा हआ था. छात्रा ने 75 तोला सोना अपने सोशल मीडिया फ्रेंड को दे दिया. मामले की छानबीन करने पर पता चला कि छात्रा ने 75 तोले सोने में से 40 तोला पलक्कड़ जिले के एक अन्य युवक को दिए जिससे उसकी मुलाकात इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी।
0 Response to "ऐसी Facebook friend सबको मिले "
Post a Comment