HSRP लगवाना ही पड़ेगा
अगर आपकी Commercial गाड़ी है और अगर आपने अभी तक High Security Number Plate नहीं लगवाई है तो कल से आपका 5000 रुपए का चालान कट सकता है, एक अक्तूबर से जिन व्यावसायिक वाहनों में High Security नंबर प्लेट लगा नहीं मिलेगा उन्हें पहली बार चेतावनी और्र दूसरी बार चेकिंग में पकड़े जाने पर 5000 हजार जुर्माना देना होगा।
क्या होते है Commercial वाहन : E-Rickshaw, Auto, Tempo, City Bus, Truck, Cab,Taxi, Ola, Uber व अन्य भारी वाहन।
अभी की जानकारी के मुताबिक अभी तक 50 हजार वाहनों में HSRP लग चुके हैं। बाकी एक लाख वाहनों में नंबर प्लेट नहीं लगे है।
RTO से ये भी जानकारी मिली है की जिन गाड़ी मालिको ने नंबर प्लेट के लिए आवेदन किया है और उनके पास रसीद होगी, उन लोगों का चालान नहीं किया जाएगा
HSRP लगवाने के लिए Online आवेदन करना होगा - https://bookmyhsrp.com
0 Response to "HSRP लगवाना ही पड़ेगा"
Post a Comment