-->
 देश के प्रधानमंत्री ने बोला था : नौकरी देने वाले बनिए, न की नौकरी माँगने वाले

देश के प्रधानमंत्री ने बोला था : नौकरी देने वाले बनिए, न की नौकरी माँगने वाले


 देश के प्रधानमंत्री ने बोला था की आप नौकरी देने वाले बनिए, न की नौकरी माँगने वाले, इसी बात को ध्यान में रखते हुए लगता है कुछ लोगों ने यूपी का सबसे बड़ा फर्जीवाड़ा कर दिया है।

ख़बर आज सुबह से सुर्ख़ियो में है, जहाँ Uttar Pradesh School Staff Selection Board के नाम से एक Website बनी जिसका address (https://upsssb.org) ये है। इसके साथ ही इस Website पर School Teachers, College Teachers, School Management, Group D etc etc समेत कई प्रकार की नौकरियाँ एक साथ निकाल दी गई।

इसमें Apply करने के लिए बक़ायदा Link, Page व Netbanking से Fees जमा करने का भी option दिया गया।

देखने में ये Website हम Media वालों को भी असल लगी, जिसके बाद Time Of India समेत कई News Website ने इसको as a Job post भी कर दिया था।

बाद में जब UP Secondary Education Selection Board के अधिकारीयों को पता चला तब Press Release जारी कर लोगों को इस Fake News के बारे में बताया गया।


चिंता की बात ये है की ये website अभी में Live है और शायद कई लोग इस ठगी का शिकार हो रहे है।

शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://upsessb.org की जगह फर्जी http://upsssb.org बनाकर ठगी की जा रही है।

ये समझिए कि अगर एक व्यक्ति Form भर कर Payment कर रहा है तो कम से कम 550 रुपए इस website मालिक के खाते में जा रहे है। अगर 24,000 पदो के लिए 1,00,000 लोगों ने भी apply कर दिया तो 550 के हिसाब से आप जोड़ ले की कितना बड़ा फर्जीवाड़ा हो रहा है। 



Newspaper में भी दिया गया विज्ञापन 




Fake Website 





Original Website



Prayagraj Police द्वारा FIR दर्ज 


0 Response to " देश के प्रधानमंत्री ने बोला था : नौकरी देने वाले बनिए, न की नौकरी माँगने वाले"

Post a Comment