-->
Cab Driver के ये दावे कितने सच कितने झूठ?

Cab Driver के ये दावे कितने सच कितने झूठ?


लखनऊ के लिए 30 July 2021 कोई आम दिन नहीं था, 30 july को हुए थप्पड़ कांड ने पूरे लखनऊ को देश दुनिया में बदनाम कर दिया है, एक तरफ़ जहाँ थप्पड़ मारने वाली लड़की आज भी अपने आप को सही और Cab Driver को ग़लत बता रही है वही दूसरी तरफ़ Cab Driver भी पूरी घटना पर पुलिस के रवैए से बेहद दुखी है।


Cab Driver ने बुधवार को कोर्ट में अर्जी लगाकर पुलिसवालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। उसने अपनी अर्जी में कृष्णानगर थाने के तत्कालीन इंस्पेक्टर महेश कुमार, दारोगा मो. मन्नान, हरेंद्र सिंह और तीन-चार अज्ञात सिपाहियों को विपक्षी पक्षकार बनाकर अपने पद के कर्तव्‍यों से परे जाकर अत्‍याचार, गुंडागर्दी, छिनैती, कूटरचना और अवैध हिरासत में रखने जैसे आरोप लगाए हैं। 

उसने अदालत से इन सबके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश देने की मांग की है। उसकी अर्जी पर सीजेएम रवि कुमार गुप्ता ने फिलहाल थाने से रिपोर्ट तलब की है। 

मामले की अगली सुनवाई 18 सितंबर को होगी। 

ड्राइवर सहादत अली सिद्दकी का आरोप है की घटना के समय वहां ट्रैफिक पुलिस के एक कांस्‍टेबल और दारोगा भी मौजूद थे लेकिन दोनों ने लड़की को रोकने की कोई कोशिश नहीं की। साथ ही रात में जब Cab Driver का भाई इनायत अली और दाउद अली उससे छुड़ाने आए तो पुलिसवालों ने गाली देते हुए लाठी से उनकी पिटाई शुरू कर दी। उन सभी को कस्‍टडी में ले लिया। पुलिस ने धमकी दी कि चुपचाप अपनी गलती कबूल कर लें वर्ना झूठे मुकदमे में चालान कर देंगे। 

Encounter करने की भी धमकी दी :

ड्राइवर सहादत अली के अनुसार पुलिस वालों ने उसका एनकाउंटर करने की भी धमकी दी थी। इसके बाद दस हजार रुपए जबरन वसूल कर दूसरे दिन गाड़ी छोड़ दी।

2 Responses to "Cab Driver के ये दावे कितने सच कितने झूठ?"

  1. I stand with the cab driver

    ReplyDelete
  2. Mujhe to bhai sarm aati lucknow police par abhi tak koi action nhe lucknow pulice murdabad, lucknow pulice hai hai����

    ReplyDelete