-->
हिंदुस्तान जिंदाबाद मगर पाकिस्तान मुर्दाबाद नहीं ''- लखनऊ का टांगा वाला

हिंदुस्तान जिंदाबाद मगर पाकिस्तान मुर्दाबाद नहीं ''- लखनऊ का टांगा वाला


लखनऊ के तेलीबाग में कठिथ तौर पर अपने टाँगे पर पाकिस्तान का झंडा बना कर घोम रहे एक व्यक्ति का Video Social Media पर Viral हो रहा है, दावा किया जा रहा है की ये व्यक्ति 20 सालों से पाकिस्तान का झंडा अपने टाँगे पर बनवा कर काम कर रहा था। Video में मौजूद Reporter जब टाँगे वाले से हिंदुस्तान ज़िंदाबाद और पाकिस्तान मर्दबाद बोलने को कहता है तो टाँगे वाला मना कर देता है और तभी टाँगे वाले के समर्थन में उसका दोस्त भी आ जाता है। Video इन दिनों Social Media पर जम कर Viral हो रहा है , वहीं कुछ लोग इसको ज़बरदस्ती की Publicity तो कुछ लोग इसको धर्म विशेष से जोड़ कर शहर का माहोल ख़राब करने की साज़िश बता रहे है


3 Responses to "हिंदुस्तान जिंदाबाद मगर पाकिस्तान मुर्दाबाद नहीं ''- लखनऊ का टांगा वाला "

  1. Wo pakistan ka nhi Islamic jhanda hai. Pahle samjha karo fir news banaya karo ya paise pahuchne lage tumko bhi

    ReplyDelete
  2. Isme lucknow express ki kya galti hai wo apni sahi news deikha rahe hai uspe pura bharosa krte hai hum sab.

    ReplyDelete
  3. अंध भक्ति में इतने अंधे हो गए के झंडे को भी पैचाना भूल गए के पाकिस्तान का झंडा है या इस्लामिक भैया सुधार जाओ क्या अब देश में आपसी अपाद्रव करवा के तुम लोगो को शांति मिलेगी। आपसी भाई भाई की मोहबतो को कहे खतम करना चाहते हो तुम लोग भैया।

    ReplyDelete