-->
Maruti की ये best selling car Safety में हुई फ्लॉप

Maruti की ये best selling car Safety में हुई फ्लॉप




जब आप कार खरीदते समय लुक, डिज़ाइन और माइलेज को छोड़ के उसमें दी गई  सेफ़्टी फीचर्स व मजबूती के मामले में आप क्या सोचते है । अगर अब तक आपने इन बात पर नहीं सोचा तो अब जरूर गौर करें। देश की सबसे कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी पैसेंजर कार सेग्मेंट में भले ही नंबर वन की पोजिशन पर है, परंतु कंपनी की बेस्ट सेलिंग हैचबैक कार Maruti Swift सेफ्टी के लिहाज से फिसड्डी कहलाया गया है 

दरअसल, लैटिन अमेरिका और कैरिबियन (NCAP) कार असेसमेंट प्रोग्राम के तहत मारुति सुजुकी की हाल ही में लॉन्च कीया गया  नई Swift का क्रैश TEST किया गया । आपको यह जानकर हैरानी होगी कि करोड़ो दिलों पर राज करने वाली इस कार को क्रैश TEST में जीरो रेटिंग मिला  है। कंपनी ने उसी कार को फेसलिफ्ट मॉडल को नए अपडेट्स के साथ लॉन्च की गई

 दौरान स्विफ्ट को व्यस्कों की सुरक्षा के लिए 15.53% (6.21 प्वाइंट्स), चाइल्ड सेफ्टी में 0% और (0 प्वाइंट्स), पैडेस्ट्रीयन रोड पर चलने वाली पदयात्रियों के सुरक्षा के लिहाज से 6.98% (3 प्वाइंट्स) मिले हैं।

लैटिन एनसीएपी का कहना है कि खराब साइड इफेक्ट प्रोटेक्शन, कम व्हिपलैश स्कोर, स्टैंडर्ड साइड प्रोटेक्शन एयरबैग की कमी, ईएससी का न होना, रियर सेंटर सीट में तीन- पॉइंट यूनिट के बजाय लैप बेल्ट का उपयोग करने के चलते इस कार को जीरो (0) स्टार रेटिंग मिली है। इतना ही नहीं सुजुकी अपनी इस कार में चाइल्ड रेस्ट्रेंट सिस्टम्स (CRS) रेक्मेंड नहीं करता है। 

NCAP ने ये भीं कहा  कि, जहां चालक व यात्री के सिर व गर्दन को दी जाने वाली सुरक्षा ठीक थी,और वहीं चालक के सीने (Chest Area) में कमजोर सुरक्षा देखने को मिली है।इनके  अलावा, ड्राइवर और यात्री के घुटनों को मामूली सेफ्टी मिलती है, क्योंकि तेजी से हिट होने के दौरान डैशबोर्ड के पीछे के कंपोनेंट्स इसे बुरी तरह से  प्रभावित हो सकता है  



0 Response to "Maruti की ये best selling car Safety में हुई फ्लॉप "

Post a Comment