-->
Lucknow में इस जगह बनेगा CM का Safe House

Lucknow में इस जगह बनेगा CM का Safe House


उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्य नाथ वैसे तो काफ़ी लोकप्रिय है, मगर माना जाता है की वो हमेसा ही आतंकवादियों के निशाने पर रहते है, जिसको देखते हुए अब उनके और यूपी के Governor के लिए Safe House बनाने का प्रस्ताव रखा गया है।

आपको बता दे इस प्रस्ताव पर सरकार द्वारा मंज़ूरी भी मिल चुकी है, साथ ही इसके लिए Budget में Allot हो गया है।

ये Safe House Lucknow के ही "संगीत नाटक अकादमी" में बनाया जाएगा, इसमें सभी प्रकार की सुविधाओं के साथ साथ Suit और Office भी होगा।

इस Safe House को Emergency के वक़्त इस्तमाल कर VVIP की सुरक्षा की जाएगी, इस Safe House का काम इसी साल शुरू हो जाएगा। इसको PWD बनवाएगा। 

PWD के इंजीनियरों ने अकादमी का निरीक्षण करके निर्माण की रूपरेखा तैयार की है। 

0 Response to "Lucknow में इस जगह बनेगा CM का Safe House"

Post a Comment