-->
उतरा खंड  में निकली सरकारी ड्राइवर के पदों पर 164 वैकेंसीया

उतरा खंड में निकली सरकारी ड्राइवर के पदों पर 164 वैकेंसीया




 8वीं पास के लिए उत्तराखंड मे निकल ड्राइवर के 164 पदों पर भर्ती 

UKSSSC ने 8th Pass के लिए निकली Driver की नौकरी, इसके लिए जो इच्छुक व योग्य उम्मीदवार है वे www.sssc.uk.gov.in पर जाकर 27 अगस्त से आवेदन कर सकते है । ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2021 निर्धारित की गई है।

 फीस का भुगतान Online Mode के ज़रिए Netbanking या Debit Card द्वारा से 12 अक्टूबर 2021 तक किया जा  सकता है। 

 योग्यता 
ड्राइवर - 164
वेतनमान -21700/- से 69100/- लेवल -03       
आयु सीमा - 21 वर्ष से 42 वर्ष तक 
योग्यता - 8वीं पास एवं पांच साल पहले बनाया वैध ड्राइविंग लाइसेंस।

 प्रवर्तन ड्राइवर- 02

वेतनमान - 21700 - 69100 (लेवल-03) 
आयु सीमा - 21 वर्ष से 42 वर्ष तक 
योग्यता - 8वीं पास एवं तीन साल पहले बना वैध ड्राइविंग लाइसेंस। 


डिस्पैच राइडर - 01
वेतनमान - 21700 - 69100 (लेवल-03) 
आयु सीमा - 21 वर्ष से 42 वर्ष तक 
योग्यता - 10वीं पास एवं वैध ड्राइविंग लाइसेंस। 

सभी पदों के लिए आयु की गणना 1 जुलाई 2021 से शुरू होगी  

उत्तराखंड के SC,ST व OBC वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट रहेगी । 





आवेदन फीस
उत्तराखंड के SC ,ST व आर्थिक रूप से कमजोर वर्गो के लिए - 150 रुपये
अनारक्षित वर्गो के लिए  - 300 रुपये









1 Response to "उतरा खंड में निकली सरकारी ड्राइवर के पदों पर 164 वैकेंसीया "