-->
UP के इस शहर में मिला Crude Oil का भंडार? आधा सच आधा झूट

UP के इस शहर में मिला Crude Oil का भंडार? आधा सच आधा झूट

 


Social Media पर एक Post ज़ोरों से Viral हो रही है, जिसमें ये दावा किया जा रहा है की यूपी में Crude Oil का भंडार मिला है, Post के अनुसार यूपी के Ballia में Crude Oil का भंडार मिला है,

The Lucknow Express की जाँच में ये ख़बर पूरी तरह से ग़लत नहीं पाई गई, दरसल इस ख़बर की जाँच के दौरान ये पता चला की Ballia के एक छोटे से गाँव में Oil निकलने की बात सामने आइ है, जिसपर ONGC अभी काम कर रहा है।

मगर ONGC ने अभी इस ख़बर का पूरे तरह खंडन किया है, ONGC के मुताबिक़ अभी Survey किया जा रहा है, मगर अभी कुछ भी Confirm नहीं बताया जा सकता है।

ONGC के मुताबिक़ अभी Survey कर के Report बनाने में काफ़ी समय लगेगा, तब तक अधिकारिक तौर पर कोई भी बात नहीं कहीं जा सकती है। ONGC ने कई Media Reports को भी ग़लत बताया है।

क्यूँ उड़ी अफ़वा?

दरसल July 2021 में ONGC की एक Team Bihar व यूपी के कुछ इलाक़ों में Survey कर रही थी, तभी स्थानीय लोगों से ONGC के अधिकारीयों की बात के दौरान ये अफ़वा उड़ गई की Ballia में आए ONGC के अधिकारीयों को तेल मिल गया है, मगर गोपनीयता रखते हुए अभी किसी को बताया नहीं जा रहा है। 

हालाँकि ये सभी बातें अभी जब तक Confirmation न हो जाए तबतक करना अफ़वाह ही होगा, परंतु इस ख़बर ने यूपी के लोगों को काफ़ी उत्साहीत कर दिया है।

0 Response to "UP के इस शहर में मिला Crude Oil का भंडार? आधा सच आधा झूट "

Post a Comment