-->
देश में Corona 3rd Wave की हुई शुरुआत

देश में Corona 3rd Wave की हुई शुरुआत

क्या भारत में कोरोना 3rd Wave की शुरुआत हो गई है?

बीते 3 दिनों के अकड़े देख कर देश के लोग बेहद चिंताजनक है, बीते 24 घंटे की हाई बात की जाए तो देश में COVID-19 के Cases में लगभग 23 फीसदी की बढ़ोतरी वहीं बीते 3 दिनों की बात की जाए तो इसमें 47% की बढ़ोतरी हुई है.

देश में पिछले 24 घंटे में 46,164 नए मामले सामने आए है 

वहीं 607 लोगों की मौत हुई. 

Active Cases अब 3,33,725 है और

Recovery Rate 97.63% है. 

पिछले 24 घंटे में 34,159 मरीज कोरोना से ठीक हुए. 

Vaccination की बात की जाए तो पिछले 24 घंटे में 80,40,407 Vaccine की डोज लगीं है और अब तक कुल 60,38,46,475 vaccine की डोज लगाई जा चुकी है.

केरल ने बनाया Record, एक दिन में मिले 31,000 से अधिक संक्रमित:

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक- एक दिन में लगभग 30 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. एक दिन में 31,000 से अधिक संक्रमित मिले हैं. राज्य सरकार ने इस बढ़ोत्तरी के लिए 'ओणम' को जिम्मेदार ठहराया है. राज्य में 19.03 प्रतिशत की पॉजीटिविटी रेट के साथ 215 मौतें दर्ज की गई हैं. राज्य में बुधवार को कोविड के 31,445 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38,83,429 हो गई जबकि कोविड से मौत का आंकड़ा 19,972 हो गया.

0 Response to "देश में Corona 3rd Wave की हुई शुरुआत "

Post a Comment