-->
48 hours के अंदर लिया बदला

48 hours के अंदर लिया बदला


 आज अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना ने बड़ी कार्रवाई की है 2 दिन पहले हुए काबुल ब्लास्ट के जवाब में अमेरकी सेना ने IS आतंकियों के खिलाफ Airstrike की है ।

बताया जा रहा कि मानवरहित विमान से नांगरहार में ISIS-K के ठिकाने पर अमेरिकी सेना ने हवाई हमले किए है, दावा है कि अमेरिकी सेना ने काबुल ब्लास्ट के साजिशकर्ता को भी ढेर कर दिया है।

ये भी पढ़े हाई कोर्ट  ने लखनऊ पुलिस से पूछा आप वह क्यों जाते थे

Air Strike के बाद अमेरिकी ने काबुल ऐरपोर्ट से लोगो को हटने के लिए कहा है अमेरिका को आशंका है कि काबुल एयरपोर्ट पर फिर से आतंकी हमला हो सकता है पेटागन कि ओर से दावा किया है कि  तय टारगेट को ध्वस्त कर दिया गया है ISIS-K के ठिकाने पर ड्रोन अटैक किया गया था 




0 Response to "48 hours के अंदर लिया बदला "

Post a Comment