NPCIL में निकली job
NPCIL ने ट्रेड अप्रेंटिस के 107 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन माँगे है।
इस भर्ती की प्रक्रिया को लेकर इलेक्ट्रिशियन,टर्नर,फिटर , इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, वेल्डर, टर्नर, कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट समेत इन पदों को भरा जाएगा। आवेदन की अंतिम तारीख 13 सितंबर है।
No of Posts-107
Elegibilty - संबंधित ट्रेड में ITI Diploma होना जरुरी है।
Age Limit- 14 साल से कम नहीं एवं 24 साल से ज़्यादा नहीं हो| (SC/ST-5 साल, OBC-3 साल और PwBD-10 साल
वेनत-Rs. 7700/- (यदि एक साल का ITI का कोर्स किया गया है )
- Rs. 8855/- (यदि दो साल का ITI का कोर्स किया गया है )
Apply here- www.npcil.nic.in
0 Response to "NPCIL में निकली job "
Post a Comment