इन दोनों राज्यों ने बढ़ाई Tension
देश में कुल 1.10 फीसदी एक्टिव केस दर्ज कराये गए हैं. जब की देशभर में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 3, 59, 775 है और रिकवरी रेट 97.56 फीसदी दर्ज की गई है. अब तक देशभर में कुल 3,18,52,802 लोग कोरोना जैसी महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं. पिछले इन 24 घंटों में कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 31,374 है.
भारत में फिर से कोरोना वाइरस संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं. देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 46,759 नए मामले सामने आए हैं.कल यही आँकड़े 44,658 थे. नए मामलों के साथ ही देशभर में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 3 करोड़ 26 लाख 49 हजार 947 हो गई है.
देश में कुल 1.10 फीसदी एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं. फिलहाल देशभर में एक्टिव मामलों की संख्या 3, 59, 775 है. रिकवरी रेट 97.56 फीसदी दर्ज की गई है. अब तक देशभर में कुल 3,18,52,802 लोग इस कोरोनाजैसी महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में ठीक हुए मरीजों की संख्या 31,374 इतनीं बताई जा रही है
देश में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट पिछले 64 दिनों से तीन फीसदी से नीचे बरकरार है. फिलहाल यह 2.19 फीसदी रिकॉर्ड की गई है. दैनिक सक्रियता दर भी पिछले 33 दिनों से तीन फीसदी से नीचे बनी हुई है. यह 2.66% दर्ज की गई है.
0 Response to "इन दोनों राज्यों ने बढ़ाई Tension"
Post a Comment