High Court ने हसनगंज पुलिस से मांगा जवाब
High court की लखनऊ बेंच ने लखनऊ पुलिस के हसनगंज थाने से जवाब माँगते हुए पूछा है कि आप निराला नगर स्थित "सृजन गेस्ट हाउस" बार बार क्यूँ जाते है।
पूरा मामला :
दरसल High Court के सामने एक याचिका आई थी जिसमें अधिवक्ता द्वारा ये बताया गया था कि हसनगंज लखनऊ बार बार उनकी Client व गेस्ट हाउस की मालिक रेणु उपाध्याय के यहाँ Raid मार रहे है, जबकि उनको कभी भी कोई सबूत नहीं मिला है।
अधिवक्ता ने न्यायालय के समक्ष दलील दी कि हसनगंज के इंस्पेक्टर व निराला नगर चौकी इंचार्ज के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस 7 अगस्त, 14/15 की मध्य रात्रि, 15 व 17 अगस्त को गेस्ट हाउस की तालाशी लेने आ चुके हैं। तालाशी के दौरान स्टाफ व वहां ठहरे हुए लोगों के साथ अभद्रता भी की गई थी, साथ ही स्टाफ़ ने गाली गलौच भी की गई थी। पुलिस वाले आने के बाद सबसे पहले CCTV कैमरा भी बंद कर दिया गया। आरोप है कि यह अवैध कार्रवाई मात्र हफ्ता वसूली के लिए की जा रही है। वक़ील ने ये भी दलील दी कि पुलिस की ऐसी कार्रवाई याची के मौलिक अधिकारों का खुला उल्लंघन है। जिसके बाद High Court ने पुलिस व सरकार से इस मुद्दे पर जवाब माँगा है
शिव मोहन
ReplyDelete