-->
काबुल में उड़ते प्लेन से जमीन पर गिरे दो अफगानी, देखिए वीडियो

काबुल में उड़ते प्लेन से जमीन पर गिरे दो अफगानी, देखिए वीडियो



अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट की तस्वीर इस वक्त बेहद चिंताजनक है। काबुल एयरपोर्ट पर हजारों की तादाद में अफगानी नागरिक मौजूद हैं। ये लोग किसी भी तरह से काबुल छोड़कर भागना चाहते हैं। 


इस प्रयास में ये सभी लोग हर कुछ भी करने को तैयार है। काबुल से सामने आए एक वीडियो में अमेरिका के एक प्लेन से दो अफगानी नागरिक गिरते नजर आ रहे हैं। 


बताया जा रहा है कि ये नागरिक प्लेन की छतों से गिरे हैं। कुछ स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में तीन लोगों के प्लेन से गिरकर मरने की खबर है। 



0 Response to "काबुल में उड़ते प्लेन से जमीन पर गिरे दो अफगानी, देखिए वीडियो"

Post a Comment