बड़ा आदेश : अब Free में होगी लखनऊ के इन जगहों पर Parking
एक बार फिर Tha Lucknow Express की खबर का असर देखने को मिला है जब लखनऊ में चल रही अवैध Parking Points को नगर निगम ने बंद करने का फैसला लिया है.
आपको बता दे की Tha Lucknow Express लगातार इस मुद्दे को उठा रहा था की कैसे Parking माफिया शहर के प्रमुख Mall व Market के बाहर काला धंदा चला रहे थे और मुँह माँगी कीमत वसूल रहे थे।
जिसको देखते हुए नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने राजधानी के 23 स्थलों पर पार्किंग बन्द करा दी है। इन स्थानों पर अब पार्किंग के नाम पर कोई वसूली नहीं होगी।
सुविधाओं का विकास कराए बिना इन जगहों पर पार्किंग शुल्क वसूले जाने पर नगर आयुक्त ने आज यह कार्रवाई की है और कई माल व अस्पताल के बाहर पार्किंग निरस्त कर दी हैं।इन जगहों की Parking की गई है निरस्त :
- शाहनजफ रोड स्थित सहारागंज के सामने पार्किंग
- चिड़िया घर के बाहर की पार्किंग
- अमीनाबाद मंदिर रोड
- त्रिलोकनाथ रोड स्थित जनपथ मार्केट के बाहर
- मीराबाई मार्ग स्थित श्रीराम टॉवर के बाहर
- ग्लोब मेडिकेयर निराला नगर
- विवेकानन्द हास्पिटल
- फातिमा हास्पिटल
- सरकार डायग्नोसिटीक सेन्टर के सामने
- प्रगति बाजार कपूरथला
- फन मॉल गोमती नगर
- एसआरएस मॉल
- सिनेपालिस मॉल
- मेयो हास्पिटल
- चन्दन हास्पिटल
- प्लासियों मॉल
- लोहिया हास्पिटल गोमती नगर
- कानपुर रोड स्थित विशाल मेगामार्ट
- विशाल मेगामार्ट आशियाना
- मेगामार्ट टेढी पुलिया
- आरटीओ ऑफिस टान्सपोर्ट नगर
- टान्सपोर्ट नगर स्थित मोरंग पार्किंग संख्या छह व
- पार्किंग संख्या आठ
इन सभी Parkings को तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए बन्द करा दिया गया है।
Kch ni bnd hua Vishal mega Mart Alambagh m abi bi chl rhi parking, phoenix mall k ps bi chl rhi h
ReplyDeleteAminabad mandir road par bhi abhi bhi vasool kiye ja rahe paise..
ReplyDelete