-->
Shooting के Set पर अचानक पहुँची Lucknow Police, मचा हड़कंप

Shooting के Set पर अचानक पहुँची Lucknow Police, मचा हड़कंप


 

लखनऊ में वेबसीरीज ‘चूना’ की शूटिंग निर्धारित की गई थी, इसी के चलते जिमी शेरगिल सहित कई बड़े कलाकार शहर पहुंचे। काम यहां शुरु हो पाता इसके पहले कोरोना का साया मंडराने लगा। पूरी यूनिट में से 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, इसके बाद हड़कंप मच गया। सभी लोगों को होटल में ही क्वारंटीन कर दिया गया। अभिनेता जिमी शेरगिल, नमित दास और मोनिका पवार वेबसीरीज चूना की शूटिंग के लिए आए थे, कोरोना के केस सामने आने के बाद अब शूटिंग को रोक दिया गया है।

जिलाधिकारी से विचार विमर्श के बाद सीएमओ ने पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर को चिट्ठी लिखकर शूटिंग तुरंत रुकवाने का अपील की है। शूटिंग यूनिट के 92 में से पांच लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद यह निर्णय लिया गया है। 

Related Posts

2 Responses to "Shooting के Set पर अचानक पहुँची Lucknow Police, मचा हड़कंप "