No Entry in UP without RTPCR Report from these 7 States
कोविड की तीसरी लहर से बचाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। जिलाधिकारी ने ज्यादा संक्रमण वाले सात राज्यों से आने वालों का अनिवार्य रूप से RTPCR टेस्ट कराने का निर्देश दिया है।
डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि इन 7 राज्यों से आने वालों को दिखानी होगी RTPCR Negative Report :
- मणीपुर,
- मिजोरम,
- त्रिपुरा,
- महाराष्ट्र,
- गोवा,
- उड़ीसा और
- आन्ध्र प्रदेश
इन राज्यों से आने वालों की टेस्टिंग के साथ सम्पर्क में आने वालों की जांच करने के भी निर्देश दिए गए हैं। यानी ये लोग बाहर से आने के बाद कहां-कहां गए, किनके सम्पर्क में आए यह भी पता लगाया जाएगा।
Is list me tab Kerala ka bhi naam hona chahiye?
ReplyDelete