-->
 सिनेमाहॉल और मल्टीप्लेक्स मालिकों ने लिया फ़ैसला

सिनेमाहॉल और मल्टीप्लेक्स मालिकों ने लिया फ़ैसला


 

यूपी सरकार ने Movie Hall/ Multiplex को दुबारा से खोलने के लिए आज से Permission दे दी है, इसके बाद भी लखनऊ में मौजूद 13 Multiplex और 8 Movie Hall अभी नहीं खुलेंगे। 

ये फ़ैसला सिनेमाहॉल और मल्टीप्लेक्स मालिकों ने लिया है। इसी फ़ैसले के साथ Movie Hall/ Multiplex के आने वाले भविष्य पर भी सवाल उठ खड़ा हो गया है। 

दरसल सिनेमाहॉल और मल्टीप्लेक्स मालिकों ने इन वजहों से Movie Hall/ Multiplex को अभी बंद ही रखने का फ़ैसला लिया है-

1) कोरोना के चलते लोग अभी Mall में ही कम आ रहे है एसे में AC में बैठ कर Movie देखने से कोरोना संक्रमित होने का डर लोगों में बसा हुआ है।

2) बीते एक साल से कोई भी Movie , Cinema Hall के लिए नहीं बनाई जा रही है, बल्कि ज़्यादातर छोटी बड़ी Films OTT platform जैसे की Amazon Prime, Hotstar और Zee5 पर ही Release हो रही है। एसे में लोगों को हम Movie Hall में दिखायेंगे क्या।

3) आज की तारिक में कोई भी नई Movie नहीं है जिसको Picture Hall में दिखाया जाए, और पुरानी Movie लोग देखना पसंद नहीं करते है।

4) इसके साथ ही यूपी में चल रहे Weekend Lockdown से भी आने वाले Customers पर बहुत फ़र्क़ पड़ेगा, Weekdays में ज़्यादा भीड़ नहीं होती है और Sat-Sunday Lockdown रहता है।

एसे में मालिकों को Movie Hall खोलने से बहुत नुक्शान होगा, इसी वजह से अभी Lucknow में Movie Hall नहीं खोले जा रहे है।

0 Response to " सिनेमाहॉल और मल्टीप्लेक्स मालिकों ने लिया फ़ैसला"

Post a Comment