-->
राहत की ख़बर : राजधानी में इस दिन से बदलने वाला है मौसम

राहत की ख़बर : राजधानी में इस दिन से बदलने वाला है मौसम



 राजधानी लखनऊ और आसपास के कई इलाकों में कई दिनों से सिर्फ छिटपुट बारिश ही हो रही है। इससे हवा में नमी अधिकतम पैमाने पर बनी हुई है जिससे उमस महसूस हो रही है। सोमवार को भी राजधानी के लोग उमस से बेहाल रहे। अधिकतम तापमान सामान्य से 3.9 डिग्री अधिक 39.0 दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से 1.2 डिग्री अधिक रहा। 

अगले 48 घंटो के बाद से हो सकती है बारिश :

लखनऊ समेत आस पास के इलाक़ों में शुक्रवार से अगले 6 दिनों तक बारिश होने का अनुमान जताया गया है, यानी की शुक्रवार से गुरुवार तक लखनऊ में तेज़ बारिश के अनुमान है।

जबकि अगले 48 घंटो में बदलो की आवाजाही बनी रहेगी।



0 Response to "राहत की ख़बर : राजधानी में इस दिन से बदलने वाला है मौसम "

Post a Comment