क्या होता है जब कोई महिला Police को छेड़ता है
लखनऊ में तैनात महिला सिपाही अपने भाई के साथ कंकरखेड़ा बाईपास से अपने घर शास्त्रीनगर जा रहे थे। रास्ते में कार सवार दो युवकों ने खड़ौली चौराहे के पास महिला कॉन्स्टेबल की गाड़ी को रोककर उसके साथ छेड़छाड़ कर दी।
भाई ने विरोध किया तो उससे भी बदसलूकी कर दी। मौके पर पहुंची कंकरखेडा पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है।
शास्त्रीनगर निवासी एक युवक अपनी बहन जो लखनऊ में पुलिस कॉन्स्टेबल है, उसे लेकर अपने मामा के यहां से शास्त्रीनगर कार से जा रहा था।
शाम को करीब छह बजे जब वह कंकरखेड़ा हाईवे पर खड़ौली के पास पहुंचे तो पीछे से आए कार में सवार दो युवकों ने महिला कांस्टेबल की गाड़ी रुकवाई और फोटो खींचने लगे।
इस पर कॉन्स्टेबल के भाई ने इसका विरोध किया तो उससे भी बदसूलकी की, महिला कॉन्स्टेबल ने विरोध किया तो उससे हाथापाई कर खुद को कंकरखेडा थाने का पुलिस कर्मी बताया।
इसके बाद बोला कि अभी तुम्हें बताता हॅू, तुम मुझे नहीं जानते हो, युवक ने महिला कॉन्स्टेबल को जातिसूचक शब्द भी कहे।
इसे लेकर वहां हंगामा हो गया। युवक ने महिला कॉन्स्टेबल और उसके भाई के साथ बदसलूकी भी कर दी और मारपीट पर उतारू हो गए।
इस बीच महिला पुलिस कर्मी ने कंकरखेड़ा पुलिस को सूचना दी। इसके बाद इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा तपेश्वर सागर मौके पर पहुंचे और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर के आधार पर अरुण चौधरी निवासी कृष्णानगर रुड़की रोड के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
0 Response to "क्या होता है जब कोई महिला Police को छेड़ता है "
Post a Comment