-->
अल क़ायदा के आतंकियों के मामले में नये-नये ख़ुलासे हो रहे हैं

अल क़ायदा के आतंकियों के मामले में नये-नये ख़ुलासे हो रहे हैं


 

लखनऊ से गिरफ़्तार अल क़ायदा के आतंकियों के मामले में नये-नये ख़ुलासे हो रहे हैं. यूपी एटीएस को आतंकियों के पास से कई प्रमुख शहरों के नक्शे बरामद हुए हैं. अयोध्या के राम मंदिर के आसपास की रेकी के नक्शे आतंकियों के पास से मिले हैं. काशी और मथुरा जैसे धार्मिक स्थलों के नक्शे एटीएस को आतंकियों के पास से मिले है. नक्शों में अलग-अलग पॉइंट से चिन्हित किया गया है.

1 Response to "अल क़ायदा के आतंकियों के मामले में नये-नये ख़ुलासे हो रहे हैं"