-->
लखनऊ की इस दुकान से बनवाते है President अपने कपड़े, आपके इलाक़े......

लखनऊ की इस दुकान से बनवाते है President अपने कपड़े, आपके इलाक़े......

 


राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद अपने कपड़े लखनऊ के एक Tailor से बनवाते है, लखनऊ के Rajajipuram में "Amar Tailor" के नाम से दुकान चलाने वाले "नूरुलहक" कल President of India के लिए 10 जोड़ी कुर्ता पैजामा , सूट और सदरी लेकर राजभवन पहुँचे ,नूरुलहक के मुताबिक़ राष्ट्रपति 1997 से ही उनसे कपड़े सिलवा रहे है।


नूरुलहक ने बताया कि राष्ट्रपति जब 17 मार्च को वाराणसी आए थे तो उन्होंने 10 जोड़ी कपड़ों का Order दिया था और नाप दिया था, जिसको deliver करने नूरुलहक कल शाम राजभवन पहुँचे थे।


नूरुलहक के मुताबिक़ BJP के एक बड़े नेता राष्ट्रपति को 1997 में उनकी दुकान में लेकर आए थे, तभी से वे Amar Tailor के यहाँ से कपड़े सिलवा रहे है, नूरुलहक ने बताया कि वे तभी से राष्ट्रपति को Sir ji कहते है। कल मुलाक़ात में भी राष्ट्रपति ने नूरुलहक से उनका और घर परिवार का हाल चाल लिया।

0 Response to "लखनऊ की इस दुकान से बनवाते है President अपने कपड़े, आपके इलाक़े......"

Post a Comment