-->
Rules Changed : Now 2 Days Lockdown in a Week

Rules Changed : Now 2 Days Lockdown in a Week

 


यूपी सरकार ने अब Sunday Lockdown के बाद Saturday को भी Lockdown करने का फ़ैसला किया है, ये फ़ैसला कल आए Allahabad High Court के Total Lockdown के फैलसे के बाद आया है.

यानी अब Friday रात 8 बजे से Monday सुबह 7 बजे तक Lockdown रहेगा.

इसके साथ ही यूपी सरकार ने पूरे प्रदेश में Night Curfew लगाने का भी फ़ैसला लिया है, जबकि पहले सिर्फ़ लखनऊ समेत कुछ जिलो में Night Curfew लग रहा था. 

दरसल यूपी के 5 शहरों में Court ने Lockdown लगने को बोला था, परंतु सरकार ने इस फ़ैसले को Supreme Court में चुनौती दी थी, जिसपर SC ने HC के order पर रोक लगा दी है.

लखनऊ समेत अन्य 4 शहरों में इस समय स्थिति भयावा है, लोगों को बिना Oxygen और Remdesivir Injuction के अपनी जान गवानी पड़  रही है. एसे में आम लोगों में बहुत रोष है. CMO Office से ले कर अस्पटालो तक लोगों की Line लगी है.

High Court ने UP सरकार को 14 दिनो के Complete Lockdown लगाने की सलाह दी थी मगर अभी योगी सरकार Lockdown लगाने की बिलकुल mood में नहीं दिख रही है. सरकार का मानना है की Lockdown लगाने से लोगों की हालत और ख़राब हो जाएगी, लोग भुक्मरी और पैसे न होने से ग़रीबी में मरने लगेंगे.

2 Responses to "Rules Changed : Now 2 Days Lockdown in a Week"

  1. doesn't matter rather people would be die from corona Or famine but election matters.

    ReplyDelete
  2. Ye to phle hee pta tha ki supreem court ka kya nirnay hai isme koi nyi baat nhi

    ReplyDelete