-->
LDA में सीधे प्रवेश पर रोक लगी रोक

LDA में सीधे प्रवेश पर रोक लगी रोक

 


LDA में 6 अप्रैल से आम आवंटियों को प्रवेश नहीं मिलेगा। अपनी समस्याएं व शिकायतें लेकर आने वाले लोगों को अब गेट नंबर 2 से अधिकारियों से Virtual मुलाकात कराई जाएगी। 

दरसल लगातार कोरोना बढ़ रहा है जिससे LDA में भी कोरोना के कई मरीज सामने आए हैं। इसी को देखते हुए अब लखनऊ विकास प्राधिकरण ने लोगों के LDA में सीधे प्रवेश पर रोक लगा दी है। 

अब गेट नंबर 2 के पास एक कक्ष में Video Calling के लिए System लगाया गया है। जिसके जरिए अधिकारी सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक समस्याओं की सुनवाई कर उनका निवारण कराएंगे।

0 Response to "LDA में सीधे प्रवेश पर रोक लगी रोक "

Post a Comment