-->
New Rules for Wedding in Lucknow

New Rules for Wedding in Lucknow



उत्तर प्रदेश के वो जिले जहाँ 500 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हो , उन्मे शादी विवाह(Shaddi) विवाह जैसे माँगलिक कार्यक्रमों  पर निम्नलिखित रोक रहेगी - 

Rules for Wedding in Lucknow -

1.) बंद हॉल में अधिकतम 50 लोग को एक समय पर बुलाने की अनुमति होगी.
2.) खुले Lawn में अधिकतम 100 लोगों को एक समय पर बुलाया जा सकेगा.
3.) कार्यक्रमों को 9 बजे से पहले ख़त्म करने का प्रयास किया जाए.
4.) आने वाले लोगों का एक Register Maintain किया जाए.
5.) सभी के लिए Sanitizer और Mask की व्यवस्था की जाए.
6।) Lawn व Hall में capacity से 50% लोग भी कुल बुलाए जा सकेंगे 

4 Responses to "New Rules for Wedding in Lucknow "

  1. Kya Kya karayega ye Corona.

    ReplyDelete
  2. सरकार क्यूँ सिर्फ़ Corona के लिए ही अपडेट दे रही है ये जो Hybrid Viral चल रहा है इसके बचाव के लिए कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाए जा रहे हैं, आप लोग भी सिर्फ Corona पर ही जोर दे रहे हो जबकि Viral इस समय सबसे घातक साबित हो रहा है

    ReplyDelete
  3. Plz take some necessary steps in hospital also they are not taking any patients admit before covid test...
    What wil the normal dialysis patient will do...how will he afford every 7 days covid 19 test

    ReplyDelete
  4. Lucknow me lockdown lga de sarkar halat bhut kharab ho rhe h Lucknow ke hospital me jagah nhi h

    ReplyDelete