Lucknow's 2 School Sealed by DM
कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर लखनऊ में जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई।
सिटी मोंटेसरी स्कूल CMS ,स्टेशन रोड ब्रांच और लखनऊ पब्लिक स्कूल लखनऊ , गोमती नगर ब्रांच को DM ने सील कर दिया है। दोनो ही स्कूल Covid नियमो को नहीं मान रहे थे। आरोप है कि स्कूल में कोरोना पॉज़िटिव छात्र मिलने के बाद भी स्कूल ने कोई करवाई नहीं की और लगातार स्कूल लेता रहा। बीते दिनो CMS स्कूल का एक Video Social Media पर viral हो रहा था जिसमें स्कूल का हाई एक छात्र अपने class का video बना कर दिखाता है की कैसे CMS School वाले Covid नियमों का मज़ाक़ बनाते हुए एक ही class में बच्चों को भर के पढ़ाई करवा रहे थे।
0 Response to "Lucknow's 2 School Sealed by DM "
Post a Comment