Lucknow Covid Hospital Bed Tracker Portal : Link
बीते 15 दिनो से Derail हो चुका लखनऊ प्रशासन अब वापस से track पर आते हुए दिख रहा है , लखनऊ प्रभारी DM ने लखनऊ के सभी निजी और सरकारी अस्पतालों को सुबह 8 बजे और शाम 4 बजे Covid Bed Tracker Portal पर उनके अस्पताल में उपलब्द Beds का Data upload करने का निर्देश दिया है .
यह Portal 28 April 2021 से चालू हो जाएगा,
जिससेलोगों को बड़ी सुविधा मिलने की उमीद जताई जा रही है ,
दरसल आज की Date में लखनऊ के लोगों को एक हॉस्पिटल से दूसरे हॉस्पिटल Beds की Availablity check करने के लिए भागना पड़ रहा है , साथ ही कुछ अस्पतालों पर ये भी आरोप लग रहा है की वे अपने यह उपलब्द Beds को चुपा कर रख रहे है और दलालों के ज़रिए महंगे में बेच रहे है
इस Portal के चालू होने से इन सभी चीज़ों पर रोक लगाई जा सकती है.
Portal - Click here
For last 2days I m been suffering calling more than 40 number but no helpfull response as if my cousin sister is Corona + she is not getting any bed or treatment from any hospital
ReplyDeleteI want to know the beds availabily.But site is not opening.
ReplyDeletePlease share more like that. mobile tracker
ReplyDelete