-->
लखनऊ के इस पड़ोसी शहर ने दिखाया अपना रंग

लखनऊ के इस पड़ोसी शहर ने दिखाया अपना रंग

 


लखनऊ के पड़ोसी जिले सीतापुर के मुख्य विकास अधिकारी ने लखनऊ आने जाने वाले कर्मीयो व अधिकारीयो को लखनऊ आने से मना कर दिया है, साथ ही बोला है की अगर आप लखनऊ गए और आप संक्रमित हो कर आए और आपसे जिले में कोरोना फैला तो आपके ऊपर करवाई की जाएगी.

ये आदेश Sitapur के मुख्य विकास अधिकारी ने दिया है -


Opinion : The Lucknow Express इस प्रकार के आदेश की निंदा करता है. कोरोना एक बीमारी है कोई भी जान बुझ कर संक्रमित नहीं होता है, न ही किसी को पता होता है की वो संक्रमित हो चुका है, इस प्रकार से कर्मचारीयो और अधिकारीयो को धमकी देना और लखनऊ आने से मना करना बिलकुल ग़लत है.

1 Response to "लखनऊ के इस पड़ोसी शहर ने दिखाया अपना रंग "

  1. अक्षत को निलंबित करवाओ। तुग़लक़ है ये।

    ReplyDelete